छत्तीसगढ़ फसल बीमा योजना, प्रभावित किसानों को योजना के तहत  लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे, करना होगा ये जरूरी काम.. जाने विस्तार से..

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कवर्धा : विगत दिनों में हुई असामयिक वर्षा दर्ज की गई है। इस असामयिक वर्षा से रबी फसलो को नुकसान हुआ है, जिमसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अधिसूचित ग्राम के अधिसूचित फसल गेहू सिंचित, असिंचित, चना, अलसी एवं राई-सरसों फसलो को नुकसान होने की स्थिति में बीमित किसान को दावा भुगतान (Claim payment to insured farmer) का प्रावधान है। 

जिसके तहत बीमित किसान को फसल नुकसान की सूचना बीमा कंपनी, कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं बैंक को घटना के 72 घंटे के भीतर दिया जाना आवश्यक है। फसल क्षति की सूचना उपरांत बीमित कृषको में से प्रभावित कृषक योजना के तहत प्रावधान अनुसार लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme)

कृषि विभाग के उपसंचालक श्री राकेश शर्मा ने कवर्धा जिले के किसानों को अपील करते हुए कहा कि फसल क्षति के सम्बन्ध में क्रियान्वयक बीमा कंपनी बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस को सीधे टोल फ्री नंबर 1800-209-5959 अथवा कंपनी के फार्ममित्र एप, के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते है। साथ ही ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को भी फसल क्षति की लिखित सूचना निर्धारित समयावधि 72 घंटे के भीतर बीमित फसल के व्योरे, एप्लीकेशन आई.डी., खाता नंबर, आधार नंबर, भूमि सम्बन्धी विवरण तथा मोबाइल नंबर सहित दे सकते है।

इसे भी पढ़ें ताजा अप्डेट्स : 

कृषक उन्नति योजना की तैयारी.. छत्तीसगढ़ किसानों के बैंक खाता में 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान..

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ राजीव गांधी किसान न्याय योजना, 9 हजार रुपये प्रति एकड़ व 10 हजार रुपये प्रति एकड़ जाने विस्तार से

छत्तीसगढ़ इन किसानों को मिलेगा कृषक उन्नति योजना का लाभ..  जानिए कैसे मिलेगा 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का दाम?

महतारी वंदन योजना अप्डेट्स.. 51 लाख 16 हजार से अधिक महिलाओं ने भरा आवेदन, देखिये जिलेवार सूची

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाओं की ताजा अप्डेट्स जानकारियां आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के बटन से जॉइन कर सकते हैं।


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!