कोरिया : निःशुल्क कोचिंग, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत हितग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु नि:शुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ की गई है। मुफ्त कोचिंग सुविधा
निःशुल्क कोचिंग सुविधा
योजनांतर्गत आश्रित संतान हेतु दत्तक संतान एवं हितग्राही पंजीकृत श्रमिक व पंजीकृत श्रमिक के संतानों को शैक्षणिक योग्यता अनुसार लोक सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, कर्मचारी चयन आयोग, बैंकिग, रेल्वे, पुलिस भर्ती एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए 4 से 10 माह तक की नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
आवेदन –
योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक एवं पात्र हितग्राही स्वयं, च्वाईस सेन्टर या श्रम कार्यालय के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय श्रम पदाधिकारी कोरिया से प्राप्त की जा सकती हैं।
पात्रता –
1. यदि हितग्राही की मृत्यु दिनांक 09 जून 2020 से पहले हुई है तो पुराने अधिसूचना के अनुसार योजना के लिए उनके बच्चे पात्र है।
2. तथा वे हितग्राही जो नवीन योजना मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना से जुड़े हुए हैं वे भी आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज –
1. आधार कार्ड,
2. श्रमिक पंजीयन कार्ड,
3.स्व-घोषणा प्रमाण पत्र,
4. शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र/अंक सूचि की प्रति
आवेदन का साथ संलग्न करना होगा।
निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना
बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छ0ग0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ किया गया हैै। श्रम पदाधिकारी श्री आजाद सिंह पात्रे बताया कि यह योजना छ.ग. सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है जिनके द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े, कमजोर होने के कारण श्रमिकोें के बच्चे प्रतिभावान एवं योग्य होेते हुए भी उच्च शिक्षा एवं शासकीय सेवाओं मेें नहीं जा पाते हैं।
ऐसे बच्चों के उज्वल भविष्य एवं उन्हें समाज के मुख्य धारा में जोड़कर सक्षम बनाने हेतु इस निःशुल्क कोचिंग योजना को प्रारंभ किया गया है ताकि श्रमिकों के बच्चे भी कोचिंग कर शासकीय सेवाओें में चयनित हो सके। इस योजना के अंतर्गत ऐसे निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन को कर्मकार मंडल में 1 वर्ष पूर्ण हो चुका है स्वयं तथा अपनेे प्रथम दो बच्चे को जो शैक्षणिक योग्यता रखते हो इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सीजी पीएससी, व्यापम, एसएससी, बैंकिग,रेल्वे, पुलिस इंट्रेस एग्जाम के अंतर्गत समय-समय पर जारी होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु न्यूनतम 4 माह से अधिकतम 10 माह तक की अवधि के लिए आवश्यकतानुसार निःशुल्क कोचिंग का अवसर प्रदान किया जाएगा। योजना का लाभ केवल ऑनलाईन आवेदन के माध्यम से कर सकते है।
आवेदक स्वंय, किसी भी च्वाईस सेंटर, श्रमेव जयते (मोबाईल एप्प) अथवा संबंधित क्षेत्र में श्रम कार्यालय के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे हितग्राही की जीवित पंजीयन कार्ड की मूल स्कैन प्रति, आधार कार्ड की प्रति, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र एवं अंक सूची की प्रति एवं हितग्राही द्वारा स्वघोषणा प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन के साथ केवल मूल दस्तावेज ही स्कैन कर ऑनलाईन अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी हेतु श्रम विभाग कार्यालय के दूरभाष नम्बर +91-0771-3505050 पर संपर्क कर सकते है।
इसे भी पढ़ें योजनाओं की ताजा अप्डेट्स
● होली के पहले किसानों को बड़ी सौगात! मिलेगा धान बोनस का पैसा.. कृषक उन्नति योजना छत्तीसगढ़
● Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स
छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाओं की ताजा न्यूज़ अप्डेट्स जानकारियां आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के बटन से जॉइन कर सकते हैं।