Cg Kisan Credit Card & Ration Card : आज छत्तीसगढ़ के तीन महत्वपूर्ण खबरें सामने आ रही है। आज हम किसान क्रेडिट कार्ड Kisan Credit Card के बारे में खबर आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं। इसके साथ ही आगामी 5 वर्षों तक निशुल्क चावल इन राशन कार्ड धारी को मिलेगा। जैसे कि सरकार ने पहले भी इसके लिए ऐलान कर चुकी है। तो मुफ़्त राशन योजना के बारे में भी छोटी सी जानकारी आज आप लोगों के साथ शेयर करेंगे। तो पूरी पोस्ट पर बने रहिएगा योजनाओं से जुड़ी इनफॉरमेशन लगातार आप लोगों को हमारे इस चैनल के माध्यम से मिलता रहेगा।
इन राशनकार्ड पर आगामी 05 वर्ष तक मिलेगा निःशुल्क चावल :
नारायणपुर : कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (एनएफएसए) के अंतर्गत जारी अन्त्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डों पर आगामी 05 वर्ष माह जनवरी 2024 से दिसंबर 2028 तक मासिक पात्रता का खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णयानुसार छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम, 2012 के अंतर्गत जारी अन्त्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डों पर जनवरी 2024 से दिसंबर 2028 तक मासिक पात्रता का चावल निःशुल्क वितरण किया जावेगा।
उक्त संबंध में समस्त उचित मूल्य दुकानों में बैनर, पोस्टर के जरिये यह जानकारी प्रदर्शित करने निर्देशित किया गया है। सामान्य राशनकार्ड, निराश्रित एवं निःशक्तजन श्रेणी के राशनकार्ड में चावल की उपभोक्ता दर पूर्ववत रहेगी। Chhattisgarh: Free rice will be available on these ration cards for the next 05 years:
किसान क्रेडिट कार्ड से मत्स्य कृषकों को मिल रही सब्सिडी :
धमतरी : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में संकल्प शिविर लगातार आयोजित किये जा रहे हैं। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही और योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही भी अपनी कहानी अपनी जुबानी बता रहे हैं। इन्हीं हितग्राहियों में हैं ऐसे मत्स्य किसान, जिन्हें किसान क्रेडिट कार्ड Kcc के जरिए मछली पालन के लिये मिले सब्सिडी का लाभ लेने वाले तरसींवा के महेन्द्र कुमार, भोथीपार की श्रीमती खिलेश्वरी सेन सहित आठ अन्य मत्स्य कृषक। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय योजना से मछली पालन के लिये मिलने वाली सब्सिडी से लाभ लेकर वे आर्थिक स्थिति को सुधारकर प्रगति की राह में अग्रसर हो रहे हैं।
गौरतलब है कि किसान क्रेडिट कार्ड Kisan credit card के तहत पट्टाधारक अथवा स्वयं की भूमि में निर्मित तालाब एवं संवर्धन पोखर हेतु प्रति हेक्टेयर चूना, मत्स्यबीज, मत्स्यपूरक आहार, दवाईयां एवं अन्य के लिये एक लाख 50 हजार रूपये के मान से ऋण Loan दिया जाता है। जिले के भोथीपार की जय मां खल्लारी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती खिलेश्वरी सेन और तरसींवा के महेन्द्र कुमार ने किसान क्रेडिट कार्ड से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे :
वैसे तो किसान क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हो सकते हैं पर हम आज कम शब्दों पर जानते हैं कि इससे किसानों को क्या-क्या फायदा मिल सकता है। इस योजना के लिए जानकारी कुछ इस तरह से सामने आ रही है। इस स्कीम के तहत किसानों को 4% ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। जिससे कर्ज चुकाने के लिए भी काफी फ्लैक्सिबिलिटी मिली हुई है. कर्ज का वितरण भी काफी आसानी से हो जाता है।
यह क्रेडिट उनके पास 3 सालों तक रहता है, फसल की कटाई के बाद किसान अपना लोन चुका सकते हैं। सबसे अच्छी बात किसानों को 1.60 लाख तक के लोन पर कोई कॉलेटरल नहीं देना होगा। Benefits of Kisan Credit Card
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन :
अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए जानकारियां कुछ इस तरह से आ रही है। को-ऑपरेटिव बैंक,क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ इंडिया,इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया और भी कई बैंक है जो kcc के तहत किसानों को लोन देते हैं। आप अपने क्षेत्र के बैंक से kcc के लिए जानकारी ले कर आवेदन कर सकते हैं।
दस्तावेज : ऐप्लीकेशन फॉर्म, पहचान पत्र- इसमें आप पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, एड्रेस प्रूफ, इसमें भी पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं. जमीन के दस्तावेज, बी 1, नकल खसरा ,पासपोर्ट साइज फोटो, इसके अलावा बैंक कुछ और दस्तावेज भी मांग सकता है। Information about application and documents for Kisan Credit Card
- छत्तीसगढ़ पीएम आवास योजना पहली किस्त जारी.. pm मोदी ने जारी किए 2044 करोड़ रुपए जाने विस्तार से..
- आज Cm विष्णु देव साय ‘मोर आवास-मोर अधिकार‘ कार्यक्रम में होंगे शामिल
- मुख्यमंत्री साय 57 हजार श्रमिकों को 49.43 करोड़ राशि का डी.बी.टी. के माध्यम से करेंगे वितरण..
- मुख्यमंत्री साय ने कहा कृषक उन्नति योजना से 24 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ.. जाने विस्तार से..
- इस दिन आएगा पहला क़िस्त की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना देखिए छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा ?
“छत्तीसगढ़ के विभिन्न योजना से जुड़ी अपडेटेड इनफॉरमेशन महत्वपूर्ण जानकारियां लगातार हम its chhattisgarh के माध्यम से आप लोगों को आगे भी पहुंचते रहेंगे इसलिए अपना प्यार और सपोर्ट चैनल के साथ बना कर रखिए।”
“तो भाई आप हमारे Youtube channel its chhattisagrh को subscribe करके रखिए साथ ही हमारा Teligram चैनल है उसको भी join करके रखिएगा। इसके अलावा हमारा Whatsapp चैनल है। उसको भी आप join कर लीजिए इनका लिंक आप लोगों को ऊपर और नीचे post में दिख रहा होगा।”